Friday, October 25

रक्सौल की सड़कें होंगी चका-चक,बाढ़ से निपटने की हो रही तैयारी:विधायक डॉ अजय सिंह

रक्सौल।(vor desk )।भाजपा विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर नगर की समस्याओं से रु ब रु हुए।उन्होंने शहर के वार्ड एक,दो और तीन में नाला की समस्या और जल जमाव व बाढ़ को ले कर स्थानीय लोगों से चर्चा की और खुद उन्होंने नाला की स्थिति देखी।उन्होंने कहा कि इसके लिए रक्सौल प्रशासन व नगर परिषद से बात की जाएगी।साथ ही हवाई अड्डा रोड के सामने आईसीपी बाइपास को जाने वाली सड़क से स्टेशन रोड तक बन रहे सड़क के साथ निर्माणाधीन नाले का समुचित प्रबन्धन किया जाएगा।ताकि,जल जमाव न हो।हरैया थाना के सामने टी नाला बना कर इसे रोड के नाले से जोड़ने की पहल की जाएगी, ताकि,सम्बंधित वार्ड को जल जमाव से मुक्ति मिले।उक्त बातें उन्होंने स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा नाला की समस्या की शिकायत के बाद निरीक्षण उपरांत कही।उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारी शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि अब रक्सौल की सड़कें चका चक दिखेगी।
रक्सौल के वायरलेस (लक्ष्मी) पुर तक पिच और वहां से बाटा चौक तक डिवाइडर युक्त आरसीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।इस पर 13 करोड़ 77 लाख 57 हजार की लागत निर्धारित है।इसी तरह रक्सौल मुख्यपथ स्थित रेलवे ढाला से भरतिया धर्मशाला तक 600 मीटर सड़क का टेंडर 28 मई को खुलेगा।
उन्होंने कहा कि रक्सौल से छौड़ादानों तक नहर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है।भेलाही रक्सौल के बीच नहर सड़क निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा।इसके लिए करीब सात करोड़ की लागत का टेंडर हो गया है।एग्रीमेंट होते ही काम शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि रक्सौल रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज की भी स्वीकृति मिल गई है।इसे केंद्र व राज्य की सहभागिता से निर्मित की जानी है।
डॉ0 अजय ने रक्सौल के तुमड़िया टोला स्थित
श्मशान मोक्षधाम के उद्घाटन पर भी चर्चा की।इस दौरान रणजीत सिंह ने मांग रखी कि उसकी चाभी वार्ड कमिश्नर को दी जाए।और शीघ्र शुरू की जाए।इस पर उन्होंने सकरात्मक पहल के संकेत दिए।
इस दौरान हवाई अड्डा रोड -स्टेशनरोड में सड़क निर्माण के क्रम में बड़ा परेउवा में हनुमान मंदिर के पुनःनिर्माण के सवाल पर चर्चा हुई।इस मंदिर को तोड़ दिया गया है।जिस को ले कर यह विवाद है कि मन्दिर सड़क में है या नही।इसको ले कर तय हुआ कि मंगलवार को मन्दिर के मुद्दे पर बैठक होगी।इसमें पंच समेत बुधन यादव व सुधन यादव तथा सुबोध साह के पक्ष के तीन तीन लोग मौजूद रहेंगे।जिनके बीच विवाद है।मामले की जांच व वस्तुस्थिति समझने के बाद सर्वमान्य फैसला होगा,ताकि,मन्दिर भव्य बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!