रक्सौल।( vor desk )।लॉकडाउन में भी वैश्य समाज के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं।बिहार सरकार अनसुना कर रही।सत्ता के नशे में मदहोश है।उसकी कुम्भकर्णी नींद नही टूट रही।उक्त बातें कई वैश्य महा सभा के प्रदेश प्रवक्ता रवि मस्करा ने कही।उन्होंने कहा कि कत्ल, बलात्कार, लूट वैश्य जाती के साथ हो रहे हैं ।पर सरकार को कोई चिंता नही।केवल वैश्य वोट बटोरने और फिर हासिये पर धकेलने की नीति जारी है।प्रदेश के व्यवसायियो की सुध बुध लेने वाला कोई नहीं।
रविवार को वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समीर महासेठ एवं कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी के निर्देश पर पूरे बिहार प्रदेश में लॉकडाउन का पालन करते हुवे दिन में 10 बजे से 2 बजे दिन तक उपवास रखकर सरकार के रवैये के प्रति विरोध दर्ज़ कराया गया।इस क्रम में प्रदेश प्रवक्ता रवि मस्करा ने अनसन कर सरकार का ध्यान समाज की ओर दिलाया।साथ ही व्यवसायी वर्ग से आह्वान किया कि वे जगे और अपनी शक्ति को पहचानें।