रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह शंभू बोस का लंबी बीमारी के बाद आज पटना के आईजीएमएस हॉस्पिटल में निधन हो गया ।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफ़ेसर अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि शंभू बोस बाल्यकाल से संघ के स्वयं सेवक थे एवं संघ के प्रति समर्पित थे।उन्हें कैंसर जैसी असाध्य बीमारी हो गई थी जिसका इलाज मुंबई टाटा अस्पताल में चल रहाथा। 3 दिन पहले ही उन्हें पटना लाया गया जहां कल विशेष तबीयत बिगड़ने पर आईजीएमएस के आई सी यू में भर्ती कराया गया ,जहां आज उनका 2:00 बजे दिन में निधन हो गया ।प्रोफ़ेसर सिन्हा ने बताया कि इस लॉक डाउन की अवधि में कहीं भी किसी का जाना असंभव है। इस कारण उनका अंतिम संस्कार पटना में ही किया जाएगा।
उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल विधायक डॉ अजय कुमार सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक प्रो0 राजकिशोर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामयिक मृत्यु से जो रिक्तता आयी है उसको पूरा करना भविष्य में असंभव है। 45 वर्षीय बोस का एकाएक चला जाना अत्यंत दुःखद है।
इस बीच, काली नगरी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शोक सभा का आयोजन प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें उनकी असामयिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।उक्त समारोह में आर एस एस के विभाग संघचालक प्रो0 राजकिशोर सिंह ने भरे हुए आंखों से बोलते हुए कहा कि वे एक समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और प्रो0 मनीष दुबे, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय भगत, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विकास कुमार, दुर्गेश कुमार, चैतन्य कुमार , इशांत पांडेय,बीरेंद्र कुमार सोनी ,भाजयुमो के संजय पटेल, पिंटू गिरी, राकेश वर्मा , कमलेश कुमार, सुबोध गुप्ता ,युवा सहयोग दल के सुमित कुमार, संतोष कुमार नीरज कुशवाहा,सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, रमेश पांडेय आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे बिना शादी किये हुए बाल्यकाल से आर एस एस का कार्य कर रहे थे। एक निष्ठावान कार्यकर्ता हमारे बीच से चला गया।
इधर,उनके निधन पर सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल समेत प्रो0 स्वयं भू शलभ,प्रो0 अवधेश कुमार सिंह,भैरव प्रसाद गुप्ता आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।