लॉक डाउन में हो रही ऑनलाइन वोटिंग,11 मई तक रोज कर सकते हैं वोटिंग
रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर की नारियों ने आकाश छूने की जिद ठान ली है।यहां के बदलते परिवेश में महिलाएं नेशनल लेबल के ब्यूटी व फैशन कांटेस्ट में शिरकत करने लगी हैं।पिछले वर्ष 2019 में जहां रक्सौल की नन्दिनी गुप्ता ने मिसेज इंडिया कांटेस्ट में भाग ले कर मिसेज बिहार व मोस्ट पोपुलर च्वाइस अवार्ड जीत कर बिहार स्तर पर सुर्खिया हासिल की थीं।तो,इस बार रक्सौल की बेटी पूजा पांडे मिसेज ट्रेडिशनल की रनर बनी हैं।
मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार पूजा पाण्डेय का चयन डिजाईनर एवं रन-वे कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा द्वारा आयोजित मिस/मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया के लिए किया गया है। जो रक्सौल वासियों सहित पूरे चंपारण के लिए गर्व की बात है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाली स्थानीय पुलिस महकमे से जुड़े हिर्दया नन्द ओझा की पुत्री एक गृहणी है।लेकिन,स्टूडेंट एज से ही पूजा की मॉडलिंग व फैशन शो में अभिरुचि रही है।उनके पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
पूजा का कहना है कि एक भारतीय नारी की छवि को वो मजबूती से समर्थन करती हैं।इस मिस एंड मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया कॉन्टेस्ट का थीम ही है-“बिंदी इज द सिंबल ऑफ पावर” और “वूमेन इस सुपर पावर”!
इसी कारण इस कॉन्टेस्ट की हिस्सेदार बनी और एक भारतीय नारी के तौर पर ही वोट मांग रही हूं,ताकि,भरतीय नारी का गौरव बढ़े।भारतीय सभ्यता -संस्कृति को मजबूती मिले!
पूजा पांडे ने अपील किया है लिंक पर क्लिक कर ऑन लाइन वोटिंग करें,ताकि,उन्हें यह खिताब मिल सके। http://pageantvote.in/pageants/3414/contestants/10504 उन्होंने बताया कि लिंक के माध्यम से प्रतिदिन एक आईडी से एक वोट ऑनलाइन कर सकते हैं। लॉक डाउन होने के कारण ऑनलाइन वोटिंग कराई जा रही है। यह वोटिंग 11 मई तक ही होना है, जिसका परिणाम 11मई को आएगा। इसलिए एक एक वोट कीमती है।और जीत प्रदान कर सकने में सहायक होगी।
उन्होंने बताया कि इसमें 10 फाइनलिस्ट का चयन कर मिस/मिसेज बिहार प्रतियोगिता 2021 के तौर पर शामिल किया जाएगा और फिर वहाँ से विनर को राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलेगा।
इस कॉन्टेस्ट में पूजा का शामिल होना चम्पारण के लिए गर्व की बात है।जिसको ले कर पूजा के मित्रों व शुभचिंतको ने वोटिंग की अपील की है।