रक्सौल।(vor desk )। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47वीं बटालियन अन्तर्गत महदेवा बीओपी के जवानो ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए गाजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त बावत महदेवा बीओपी के इंस्पेक्टर राज नंन्दन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी नेपाल से एक गाजा तस्कर की एक बड़ी खेप भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली है। जिसके आधार पर एक टीम गठित कर पार्टी कमांडर हवलदार बबलू कुमार के साथ सिपाही करतार, अटेंडर एवं लोकेश कुमार के द्वारा क्षेत्र में चौकसी के साथ ड्यूटी कर रहे थे। तभी सीमा के पिलर संख्या 389/5 के क्षेत्र में नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में मोटरबाइक पर सवार होकर अवैध तरीके से 2 आदमी भगता हुआ प्रतीत हुआ। जिनलोगो को पीछा करके नोनेयाडिह गांव के समीप से पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों तस्कर के पास से एक किलो पांच सौ ग्राम गाजा, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व 13 हजार 4 सौ 5 रुपये नेपाली व 8 हजार 5 सौ 40 रुपये भारतीय नोट बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों तस्करों में राजेन्द्र साह(22 ), पिता-स्वर्गीय रामनाथ साह, ग्राम-हसवा, ज़िला-परसा (नेपाल) तथा अशोक गुप्ता पिता-सिकंदर साह, ग्राम- सुगाहा भवानीपुर, वार्ड संख्या-04, पूर्वी चंपारण’ , बिहार शामिल है। जिन्हें रक्सौल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।जिसके बाद उन्हें जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।