रक्सौल।( vor desk )।”लंबी हुई घड़ी रात सांवरिया …ये कैसी बीमारी है…!” के भजन के जरिये रक्सौल के मनोज शर्मा ने कोरोना को ले कर जारी सोशल डिस्टेंस और इस रोग से उत्पन्न त्रासदी पर फोकस किया है।और ईश कृपा की कामना जताई है। लॉक डाउन में जब सब लोग घरों में हैं,तो,बोझिल जिंदगी को रचनात्मकता से ख़ुशगवार बनाई जा सकती है।ऐसे अनेको प्रयास हो रहे हैं।लेकिन,सामने नही आ रहे। Voice of raxaul ने रक्सौल के कलाकारों व उनके प्रयासों को सामने लाने की लगातार कोशिश जारी रखी है। इसी कड़ी में मनोज शर्मा ने जय श्री श्याम कीर्तन के जरिये श्याम सांवरे से प्रार्थना की है। जिसमे कहा है कि कोरोना वाली रात बड़ी लंबी हो रही है, भगत अधीर हो रहे हैं, अपनी मोर छड़ी की छांव करके हम भक्तों को धीर बंधा जाओ! उक्त श्याम भजन के माध्यम से कोरोना में लोगो को उन्होंने जागरूक करने का प्रयास भी किया है कि प्रकृति से खिलवाड़ नही होना चाहिए।
उन्होंने हालातो को भी खूब बयां किया है-‘खाली पड़ी गलियां और सुनी कुटिया…! दूर हुये अपने ,दूर हुई ये रिश्तेदारी है…! हाथ मिलाना है ,न गले लगाना है…जोड़े है हाथ पल पल में! रक्सौल कर एक ट्रांसपोर्ट में कार्य करने वाले मनोज शर्मा विगत कई सालों से नागा रोड में रहते है।अपने कार्य के साथ गीत गजल लिखना एव गायन करना इन्हें अच्छा लगता है।