रक्सौल पीएचसी में लगी सीबीसी मशीन,अब मिलेगी विभिन्न प्रकार के रक्त जाँच की सुविधा!
by VorDesk
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने पहुचे लोगों को निजी जाँच घर व बाहर से जाँच रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में सीबीसी मशीन का शुभारंभ किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि उपचार कराने पहुचने वाले रोगियों को विभिन्न तरह की बीमारियों के जाँच के लिए निजी जाँच घर का सहारा लेना पड़ता था। वहीं कुछ ऐसे भी जाँच है कि जिसका रिपोर्ट बाहर से मंगाना पड़ता था जिसमें 3-4 दिन का समय लग जाता था। जिससे अब लोगों को राहत मिलेगा। सरकारी अस्पताल में ही अब टीएलसी, डीएलसी, प्लेटलेट कॉउंट, हैमटॉरित, पीसीभी व आरबीसी कॉउंट आदि की जाँच की जायेगी। जिससे आम लोगों को आर्थिक बचत के साथ सहूलियत मिलेगी। मौके पर एलटी शमसाद व दीपराज आदि उपस्थित थे।