रक्सौल।( vor desk )।आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम की रक्सौल शाखा द्वारा कोरोना वाइरस से बचाव के लिए रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों एवं आशाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं हाथों को स्वच्छ रखने को लेकर प्रतीकात्मक रूप में डीटोल साबुन का वितरण किया।इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग रक्सौल संस्था बंगलोर शाखा से जुड़े रक्सौल आश्रम के संचालन मण्डल सदस्य रवि भरतिया, मनोज जालान, अंजय हलवासिया के साथ -साथ रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शरतचंद्र शर्मा, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ,डॉ सुनील कुमार, डॉ सेराज अहमद, डॉ मुराद आलम,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. रवि भरतिया ने बताया की इसके साथ रक्सौल पोस्ट ऑफिस में भी डेटॉल साबुन को प्रतीकात्मक रूप में दिया गया।उन्होंने ये भी बताया की साबुन बाँटना कोई बड़ी बात नहीं है, हमने सिर्फ अस्पताल एवं पोस्ट ऑफिस कर्मियों के बीच सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतीकात्मक रूप में डेटॉल साबुन का वितरण किया है।उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं पोस्ट ऑफिस के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा की इस महामारी में भी अस्पताल और पोस्ट ऑफिस के लोग अपने जान को जोखिम में डाल कर जनता की सेवा में लगे है। आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार सभी कोरोना वारियर्स को कोटि-कोटि धन्यवाद देता है।