रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर इकाई द्वारा बुधवार को जूम ऐप्प पर मीटिंग कोविड-19 के बारे में की गई।जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी बात रखी। मुख्य रूप से विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. पंकज कुमार सर , विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा जी नगर मंत्री अंकित कुमार, जिला एसडीएफ प्रमुख प्रशांत कुमार, नगर सहमंत्री रौशन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार उपस्थित थे।
यहाँ सभी के अलग अलग सुझाव आए,जैसे घर मे रहे स्वस्थ रहें, जानवरों की भी सुरक्षा पर ध्यान दे। गरीबों की मदद कैसे की जाए,फेक न्यूज़ को न फैलाया जाए। लॉकडाउन का सदुपयोग हो..इस तरह की बातों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य रूप से पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विगत कई वर्षो से विधार्थी परिषद रक्सौल में काम करता आ रहा है। छात्रों के हित मे सदैव खड़ा रहा है ।लेकिन जहाँ समाज का बात आये तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सबसे पहले आते है। इस महामारी को देखते हुए भी रक्सौल इकाई को समाज मे वैसे आदमी को देखना है जो वो एक दम से बिबस है ।खाने के लिए आफत है इन सभी के लिए कुछ करने का निश्चय किया गया।एक अपील भी की गई कि आप जहाँ है वहाँ अपने आस पास ही देखे की वैसे आदमी तो वैसा कोई नही है जिसे आपकी जरूरत हो । ऐसे आदमी की सहायता जरूर करे।
नगर मंत्री
अंकित कुमार