- रक्सौल।(vor desk)। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में रक्सौल के अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार को रक्सौल युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौपा गया । प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित ईन्टिग्रेटेड चेक पोस्ट एवं उससे संबधित सङक के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में काफी अनियमितताए हुई है। हाल ही में हुई घटनाओं से यह प्रतीत होता है कि केन्द्रिय विश्वविद्यालय के साथ -साथ ईंटिग्रेटेट चेक पोस्ट एवं सङक के लिए जो भूमि अधिग्रहित हुई है उसमें घोर अनियमितताए हो सकती है। आईसीपी निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि का अभी तक किसानो को पूर्ण मुआवजा का भुगतान नही होना भी घोर अनियमितता है तथा किसानों के भविष्य के साथ खिलवाङ का विषय है। रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारीने कहा कि इस पुरे प्रक्रिया कि जांच कराई जाए। जिससे की सही भूस्वामियों को इसका लाभ मिल सके ।अन्यथा रक्सौल युवा कांग्रेस चरणबद्द आन्दोलन हेतु बाध्य होगी ।इस ज्ञापन को जिला पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भी प्रेषित किया गया। उक्त ज्ञापन सौपने मे जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ म.नेयाजुल्लाह,आदापुर प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव,कार्यकारी अध्यक्ष आदापुर म.हबीबुल्लाह,ईश्वरचन्द्र प्रसाद,साबिर मंसुरी,उपेन्द्र साह सहित अनेको लोग उपस्थित थे।