रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड व नगर क्षेत्र में मंगलवार की रात जश्ने दीवाली की तरह रहा।इस मौके पर अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनैतिक दलों के सदस्यों ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा कोरोना वारियर्स के हौसला अफजाई के लिए घरों व छतों पर दीये व मोमबत्तियां भी जलाई गई।
साथ ही विभिन्न पकवानों का रसावदान किया।काफी हर्ष के साथ बाबा साहेब की जयंती को विश्व ज्ञान दिवस सह संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
प्रखण्ड के लक्ष्मनवा,पलनवा,नगर क्षेत्र,रेलवे कॉलोनी,अम्बेडकर नगर,गम्हरिया,रतनपुर,सहदेवा, बहुआरवा,लक्ष्मीपुर,कौड़िहार,डुमरिया,पनटोका,हरैया,धनगढ़वा आदि गांवों में दीवाली का माहौल रहा।शाम साढ़े सात बजते ही लोगों के घर-दरवाजे व छतों पर दीप व मोमबतिया जलने लगे।
मौके पर जिला पार्षद इन्द्रासन प्रसाद,राजद नेता रवि मस्करा ने रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दलितों व गरीबो के बीच खाद्दान्न,साबुन,मास्क आदि राहत सामग्रियों का भी वितरण किया।
जबकि बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह मंच के केंद्रीय सदस्य रविन्द्र कुमार,ताराचन्द राम,दिनेश राम,रामपूजन राम,विजय कुमार,गौतम कुमार,सुनील राम,संजय राम शिक्षक अवधेश प्रसाद,पूजा कुमारी,अमल राम भक्त,कामोद राम आदि सहित हजारों परिवारों ने भी संकल्प दिवस के रूप मनाते हुए अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलन किया।
इस बाबत पूछे जाने पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,संयोजक राजेन्द्र राम व केंद्रीय सदस्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि बाबा साहेब की जयंती को इस वर्ष सर्वसमाज के लोगों ने सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए संकल्प दिवस के रूप में मनाया।तथा विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए कामयाबी का झंडा बुलंद करने वाले बाबा साहेब को प्रेरणास्रोत करार दिया।