रक्सौल।( vor desk )।संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती सादे समारोह के बीच रक्सौल में मनायी गयी और उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया।रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय परिसर आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ अमित कुमार ने डॉ0 अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहाकि बाबा साहब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिये संकल्पित रहे। मौके पर डीसीएलआर मनीष कुमार, दंडाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,बीडीओ कुमार प्रशांत,समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
- भाजपा ने भी याद किया डॉ अम्बेडकर को:
शहर में विभिन्न कार्यक्रमो के बीच भाजपा ने डॉ अम्बेडकर को याद किया।इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने अपने घर में भारतीय संविधान निर्माता डॉ0 बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए नमन किया। प्रो0 सिन्हा ने उन्हें प्रखर राष्ट्रवादी, दलितों- शोषितों का मसीहा बताते हुए कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में भी अम्बेडकर के विचार प्रासंगिक हैं और अनुकरणीय है जो पग पग पर सामाजिक समरसता का संदेश देता है। आज देश,समाज एवं स्वयं की आवश्यकता है घरों में रहना और उसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।उन्होंने समाज के सभी वर्गों से घर में ही अपने को रखने की अपील की।
उधर,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर जयंती मनाई गई और दलित समाज के बीच खाना वितरण किया गया।इस मौके पर महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष विजयलक्ष्मी देवी, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत पप्पू साह ध्रुव सराफ ,दीपू श्रीवास्तव ,दीपेश गुप्ता ,प्रवीण सिंह ,गुलटेन यादव ,आनंद टेकवानी ,चंदन कुमार ,मुन्ना कुमार, जयप्रकाश प्रसाद ,सावन कुमार ,अंश कुमार, सागर कुमार, संजीव कुमार ,सुमित कुमार आदि सक्रिय रहे।
- महागठबंधन ने आदर्शों को अपनाने पर दिया बल:
रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व महागठबंधन के नेता रामबाबु यादव ने लॉकडाउन के चलते अपने आवास पर ही बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई ।उन्होंने कहा कि जब तक धरती रहेगी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का नाम अमर रहेगा। बाबा साहेब का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा ।वो हमेशा कहते रहे कि एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा दो।उनके आदर्शों को अपनाने से देश व समाज मे तरक्की व समानता आएगी।
वहीं,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर राजद नेता रवि मस्करा ने अपने घर पर ही बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनको याद किया।श्री मस्करा ने कहा कि उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता हेतु संविधान की रचना की।उन्होंने हमें अधिकार के साथ साथ कर्तब्यों का भी एहसास दिलाया था।बाबा साहब का उद्देश्य था कि हर पिछड़े, दलित, आदिवासी, मजदूर, गरीबों को उनका अधिकार समानता से मिले।श्री मस्करा ने सरकार के साथ साथ सभी से अपील की ,देश की तरक्की सभी की तरक्की में निहित है।भगवान राम ने भी सबरी के जूठे बेर खाकर सभी मनुष्य बराबर हैं का संदेश दिया था।आज ये प्रण लेने का दिन है कि सभी निचले पायदानों पर रहने वाले लोगों की तरक्की मिलजुल के सुनिश्चित की जाय।
- युवाओं ने भी किया डॉ अम्बेडकर को याद
युवा सहयोग दल के महासचिव संतोष कुमार ने संविधान निर्माता (डॉ.) भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर घर में पुष्पांजलि करते हुए सभी युवाओं को बाबा साहेब की जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील की है। श्री कुमार ने कहा कि दल प्रतिवर्ष इनकी जयंती बड़े धूमधाम से मनाता रहा है इस वैश्विक महामारी क्रोना के चलते सभी घरों में रहने को बाध्य हैं ।कहा कि साहेब के द्वारा भारत का दिया हुआ संविधान विश्व का एक अनमोल धरोहर है एवं बाबा सच्चे राष्ट्रभक्त थे। जिन्होंने समाज के शोषित निधन एवं समाज के उपेक्षित व्यक्तियों के लिए जीवन का संघर्ष किया जो सबके लिए अनुकरणीय है।युवा सहयोग दल के सभी कार्यकर्ता अपने घर में आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।साथ ही दल आप सभी भारत वासियों से अनुरोध करता है कि घर के आस पास रहने वाले निर्धन व्यक्ति भूखे पेट ना सो पाए यह हम सभी व्यक्तियों की जिम्मेवारी बनती है।
- संकल्प दिवस का आह्वान, मनी दीपावली
अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम व अध्यक्ष मथुरा राम के द्वारा संकल्प दिवस के रूप में जयंती मनाने व रात में दीपावली यानी घर घर मे दीप जलाने की अपील का व्यापक असर रहा।एक ओर मंच के कार्यकर्ताओं ने घर घर दीप जलाया,वहीं,राजनीतिज्ञ -समाजसेवी सभी वर्ग के लोगों ने घर घर दीप जला कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इसके लिए vor के संपादक जी को सहृदय से साधुवाद।