.रक्सौल:शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं पीएचसी के प्रभारी डॉ. शरतचन्द्र शर्मा के देखरेख में ममता कर्मचारियों , सफाईकर्मियों एवं असहाय व जरूरत मंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गयी ।इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव उमेश सिकारिया ने संयुक्त रुप से बताया कि लॉकडाउन के बाद परिषद समय-समय पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री मुहैया करा रही है जिन्हें इस कोरोना आपदा की घडी़ में अति आवश्यकता है ।डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि आपदा के वक़्त परिषद अपने दायित्व का लगातार निर्वहन कर रही है।आज जिन लोगों को खाद्य सामग्री पैकेट वितरित की गयी है ।उसमें पाँच किलो चावल2 किलो चुडा़ लाई 1 किलो , दाल -500 ग्राम , नमक -1किलो गुड़ -500 ग्राम बिस्कुट -2 पैकेट एवं साबुन 1 पीस उपलब्ध है ।उन्होंने यह भी बताया उपरोक्त सभी सामान परिषद के सदस्यों ने आपसी सहयोग से उपलब्धता सुनिश्चित कराया है। देश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है तथा उम्मीद जताई जा रही है लॉकडाउन की अवधि और बढा़ई जा सकती है तो भारत विकास परिषद भी जरूरतमंदों तक अनवरत राहत पहुँचाने तथा इस सेवा कार्य को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है । इस मौके पर परिषद के जितेन्द्र कुमार , सीताराम गोयल,नीतेश सिंह ,सुनील कुमार , प्रशांत कुमार , मनोज सिंह एवं पन्ना लाल प्रसाद का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं पीएचसी प्रभारी डॉ़ं शरतचन्द्र शर्मा ने भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों की प्रशंसा की साथ ही परिषद को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया ।
मौके पर डॉ0 राजीव रंजन कुमार ,निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,नितेश सिंह प्रशान्त कुमार ,विजय गुप्ता, मनोज कुमार, सुनील कुमार ,जितेंद्र कुमार ,पन्नालाल प्रसाद ,सेवा निवृत शिक्षक विशम्भर प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित थे। ( रिपोर्ट:राकेश कुमार )