रक्सौल एसडीओ अमित व डीएसपी संजय कुमार झा ने लिया रक्सौल के घाटों का दौरा,दी शुभकामनाएं
रक्सौल।( vor desk)।लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान आज भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्घ्य दिया गया ।
इसको ले कर छठ व्रती व श्रद्धालु दोपहर से ही छठ घाट पहुचने लगे।छठ के गीत से वातावरण गुंजित रहा।श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर दंड देते हुए घाटों पर पहुचे।और पूजा अर्चना की।घाट से लौटने के बाद श्रद्धालुओ द्वारा गीत गाते हुए श्रद्धा के साथ कोशी की पूजा अर्चना भी की गई।
ऐसी मान्यता है कि छठ की शुरुआत आदि काल से चली आ रही है। भगवान राम ने भी छठ किया था। भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे। इसलिए जब श्री राम लंका पर विजय करके वापस अयोध्या आए तो उन्होंने अपने कुलदेवता सूर्य की उपासना की। उन्होंने देवी सीता के साथ षष्ठी तिथि पर व्रत रखा। सरयू नदी में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सप्तमी तिथि को भगवान श्री राम ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद से आम जन भी इसी तरह से भगवान सूर्य की आराधना करने लगे। जिससे छठ पूजा की शुरुअात कहा जाने लगा।
परम्परा के तहत रक्सौल में भी बड़े धूमधाम से आज सूर्योपासना का महापर्व मनाया गया। शाम को पूरी तैयारी और व्यवस्था कर बाँस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया गया, और व्रती के साथ परिवार तथा पड़ोस के सारे लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर गये। सभी छठव्रतियों ने नेपाल की पहाड़ियों से से निकलने वाली उत्तरवाहिनी सरिसवा नदी के तटव्रती आश्रम रोड,चेक पोस्ट घाट, तुमड़िया टोला के भकुआ ब्रह्म बाबा घाट,नागा रोड के बाबा मठिया घाट,त्रिलोकीनाथ मन्दिर घाट, समेत सूर्य मंदिर व कौड़िहार नहर आदि विभिन्न घाटों के किनारे इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान कार्य संपन्न किया। यह बता दें कि सूर्य को जल और दूध का अर्घ्य दिया जाता है ,तथा छठी मैया की प्रसाद भरे सूप से पूजा की जाती है।
इस दौरान कुछ घंटे के लिए मेले का दृश्य बना रहा।जबकि,घाट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।कुल तीन आदर्श घाट बनाये गए थे।इस मौके पर एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनीष कुमार, अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शब्बीर आलम ,इंस्पेक्टर अजय कुमार खुद मुस्तैद दिखे।घाटों का जायजा लिया।और छठ वर्तियों को शुभकामनाएं भी दी।वही,रेल पुल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ले कर आरपीएफ व जीआरपी भी मुस्तैद रही।इधर,कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ,युवा कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल आदि ने घाटों का दौरा किया।शुभकामनाएं दी।
बता दे कि कल सुबह में भगवान भुवन भास्कर के उगते हुए स्वरुप को अर्घ्य देने के साथ ही इस लोक आस्था के महापर्व का समापन होगा।( रिपोर्ट-गणेश शंकर/राजेश केसरीवाल)