- एक दिन सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने गई पुलिस,अब दिख रही मछली बाजार जैसी बेकाबू भीड़ !
रक्सौल।(vor desk )।एक ओर कोरोना वायरस के रोक थाम को ले सरकार लॉक डाउन लागू की है।साथ ही सोशल डिस्टेंस के अनुपालन पर जोर दे रही है।इसको ले कर सरकार के द्वारा जनता के लिए अनाज व रुपया तक की सहायता दे रही है।बावजूद,आम जन बाज नही आ रहे। रक्सौल नगर के कोइरी टोला,नहरी रोड (वार्ड नम्बर 24 )स्थित सभ्यता नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर सरेआम सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है।गुरुवार की दोपहर इस भीड़ को देख कर लगा कि न लॉक डाउन है।न पुलिस व्यवस्था और न ही कोई खौफ! इस हालात को ले कर मुहल्ले में गहरी नाराजगी है।सैकड़ो लोगो के भीड़ लगाने व आवाजाही से लोग परेशान है।पिछले दिनों voice of raxaul की खबर पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई।साथ ही एक दिन के लिए कुछ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।व्यवस्था सम्भली।लेकिन,अगले रोज से फिर वही कहानी शुरू हो गई।अब तो भीड़ मछली बाजार से ज्यादा दिखने लगी।
बताया गया है कि मुहल्ले के लोग इससे दहशत में जी रहे हैं।इस खौफ के कारण कई रास्तों को स्थानीय लोग बेंच या बास लगा कर आवागमन बन्द करने की कोशिश भी की।लेकिन,तनाव व विवादों के कारण मुहल्ले के लोग विवश दिखने रहे हैं ।मोहल्लेवासियो का कहना है कि पुलिस को कई बार सूचना दी जा चुकी है।लेकिन,यहां नजारा बदल नही रहा। चिकित्सको का स्पष्ट कहना है कि सोशल डिस्टेंस के सही तरीके से पालन नही करने से कोरोना जैसी महामारी से निजात नही मिलेगी।
लेकिन, कोइरिया टोला नहरी रोड वार्ड 24 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर सर्विस पॉइंट पर यह नजारा वास्तव में दंग कर देने वाला है। इस बाबत जब vor teamद्वारा पूछने पर लोगो ने बताया कि बहुत भीड़ है और लॉक डाउन के चलते इतना दिक्कत हो रही है। जब सामाजिक दूरी बना कर रहने पर बात की गई तो वहां भीड़ लगा कर जमे लोगो ने कुछ भी बोलने से कन्नी काट लिया।महिलाएं मुहं ढंकने लगीं। लोग बगल से कट कर निकलते नजर आए।मजे की बात यह थी कि न किसी ने मास्क पहन रखा था।न सेनेटाइजर की व्यवस्था थी।न ग्राहकों के लिए घेरा बनाया गया था।
बताते हैं कि दोनों बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र एक ही घर मे और एक ही परिवार के लोग चलाते हैं।इसलिए भी भीड़ की समस्या बेकाबू है। इस बाबत जब केंद्र संचालन से जुड़े गुड्डू गुप्ता से बात करने की कोशिश विफल रही।वहीं,एसबीआई के ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी प्रसाद का कहना है कि सोशल डिस्टेंस व कोरोना गाइड लाइन फॉलो के निर्देश दिए गए हैं।इसी तरह बैंक ऑफ बढौदा के अधिकारियों ने भी कहा कि शिकायत मिली तो जांच होगी।