रक्सौल।( vor desk )। कोरोना वायरस रोक थाम को ले कर लॉक डाउन व बॉर्डर सील होने से अनेको लोगों के घरों में चूल्हे जलने के संकट खड़े हो चले हैं। इसको ले कर अनेको समाजिक संगठनों ने मदद के हाथ बढ़ाये हैं।इसी क्रम में रविवार को कुकुहिया गाँव में सुमन सेवा दल की अध्यक्ष सुमन पटेल द्वारा लगभग 50 गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी गई । वहीं, भेलाही पुरवारी टोला मे लगभग 40 गरीब असहाय परिवारों मे भी राहत सामग्री बांटी गईं। इस मौके पर श्रीमति पटेल ने कहा की हमारी संस्था गरीब असहाय परिवारों के सेवा मे हर वक्त तत्पर रहेगी। पंचायत के सभी असहाय गरीबों मे राहत घर घर में तब तक पहूंचाई जाएगी जबतक की इस कोरोना विपदा से हमे छुटकारा नही मिल जाती।
मौके पर पहुँचे जदयू जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने संस्था के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा की यह कदम समाजिक सरोकार से जुड़ा व सराहनीय पहल है। मौके पर संस्था के अजय पटेल, इंद्रजीत पटेल, चन्दन पटेल, सन्याल पटेल, धनंजय गुप्ता उर्फ धनिलाल, विकास पटेल, पिन्टू पटेल, सूरज कुमार, राकेश शर्मा व रामाअवतार साह ने मिलकर घर घर राहत सामग्री पहुंचाई।