रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदेश से आये लोगों के बाद अब देश के दूसरे प्रदेश से आये लोगों पर फोकस शुरू किया है।इसको ले कर मेडिकल टीम सक्रिय हो गई है।इसी को ले कर प्रखंड अंतर्गत लौकरिया एवं परसौना तपसी पंचायत में केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ शरतचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विशेषतः होम क्वारेनटीन में रह रहे लोगों का स्क्रीनिंग किया गया।इस इलाके में पंचायत स्तर पर बने क्वारेनटाईन सेंटर मध्य विद्यालय परसौना तपसी एवं मध्य विधायक लौकरिया में भी विजिट किया गया।डॉ शर्मा ने बताया कि दिल्ली समेत दूसरे प्रदेश से आये लोगो की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य की स्थिति की जांच हुई।
मेडिकल टीम में डॉ0 शर्मा के अलावा लौकरिया एपीएचसी के प्रभारी डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह समेत डॉ0 अजय कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ,एएनएम रमित कुमारी शामिल थे