रक्सौल।(vor desk )।छठ पर्व को देखते हुए रेलवे एलर्ट है।राजकीय रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल सक्रिय है।उच्चस्तरीय निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल समेत विभिन्न स्टेशनों और इस रूट की ट्रेनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।इसी क्रम में रविवार को रेल सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त जांच अभियान शुरू कर दिया है।सो ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस समेत मिथिला व अन्य लंबी व छोटी दूरी की एक्सप्रेस वे पैसेंजर ट्रेन में मेटल डिटेक्टर के साथ सघन जांच की गई ।और यात्रियों में नशा खुरानी गिरोह से सतर्क करते हुए किसी अजनबी से कोई खाने पीने का मिला समान नही खाने व सन्दिग्ध व्यक्ति की सूचना देने की अपील की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया क़ि नेपाल सीमा पर विशेष् चौकसी के मद्देनजर समस्तीपुर मण्डल के आरपीएफ कमाडेन्ट बिजय प्रकाश पंडित के निर्देशन में रक्सौल के आर पी एफ़ इंस्पेक्टर राजकुमार भी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं ।वही राजकीय रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मुस्तैद हैं। इसी अभियान में रक्सौल रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की गयी।साथ ही रेल परिसर,वाशिंग पिट,फुटओवर ब्रिज,पार्सल ऑफिस एरिया,विश्रामालय,सरकूलाटिंग एरिया,प्लेटफार्म नम्बर 1,2 तथा 3 तथा रेल ट्रैक की सघन जांच भी की गयी।