रक्सौल।(vor desk )। लॉक डाउन व इंडो-नेपाल बोर्डर सील होने के क्रम में सीमा पार से चोरी छुपे हो रही आवाजाही की सूचना पर बिहार सरकार सख्त हो गई है।और इसे रोकने के साथ चोरी छिपे आने जाने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।पिछले दिनों डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा ने नेपाल से रक्सौल बॉर्डर पहुचे भारतीय नागरिकों को इंट्री देने से मना कर दिया था।साथ ही बॉर्डर पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए थे।इसके बाद रक्सौल अनुमंडल से लगे रक्सौल, आदापुर व छौड़ादानों सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है।साथ ही सीमावर्ती गावँ-पँचायत में जन प्रतिनिधियों के साथ एसएसबी व पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही है,वहीं,विदेश या अन्य प्रदेश से आने वाले लोगों की सूचना देने तथा सीमा पार आवाजाही पर नियंत्रण के लिए भी लोगों को भी निर्देशित कर रही है।इसी क्रम में बुधवार को आदापुर प्रखण्ड के हरपुर पँचायत में स्थानीय मुखिया अरबिंद कुमार शाह व हरपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल व एसएसबी ने फ्लैग मार्च किया।लोगों को हैंड वाश, मास्क पहनने ,सोशल डिस्टेंस आदि मुद्दे पर जागरूक किया।
मुखिया अरविंद कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि खुद भी जागरूक रहें।दुसरो को भी जागरूक करें।कोई नेपाल या दूसरे प्रदेश से आता है,तो,तुरन्त सूचित करें।क्योंकि,एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला,तो,गावँ समाज मे कोरोना बीमारी फैला देगा।इससे बचना जरूरी है।लॉक डाउन का पालन स्वस्थ्य देश व स्वस्थ्य समाज के लिए जरूरी है।