Saturday, November 23

कपड़ा बैंक द्वारा 500 छठ व्रतियों को वस्त्र वितरण ,फरवरी में बैंक का होगा अपना भवन

रक्सौल।(vor desk )।छठ पूजा के अवसर पर कपड़ा बैंक के द्वारा छठ व्रतियों के बीच 501 साड़ियों का वितरण किया गया ।उक्त अवसर पर कपड़ा बैंक अध्यक्ष सह भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा बैंक की स्थपना गरीब एव कमजोर वर्गो के लिए की गई |बाढ़ ,अगलगी व भूकंप सहित विभिन्न मौके पर बैंक द्वारा जरूरत मन्दो के बिच कपड़ा वितरण किया जाता है ।उक्त अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष सह भेलाही के पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि कपड़ा बैंक फरवरी माह में अपने नवनिर्मित मकान में सुचारू रूप से चालू हो जायेगा ।जिसके बाद प्रत्येक महीना जरूरत मन्दो को कपड़ा वितरण किया जायेगा ।संस्था का उद्देश्य है कि कपड़ा के लिए कोई भी जरूरतमंद नही तड़पे ।उन्हें वस्त्र मुहैया हो।वही कमलेश कुमार ने कहा की जरूरत पर गांव -गांव जा कर कपड़ा वितरण किया जाता है ।
संस्था के आनंद रुंगटा,अनिल रुंगटा,रमेश गुप्ता,बैंक के कोषाध्यक्ष इरफान अहमद,गणेश झा,पूर्णिमा भारती,पप्पू मिश्रा,रविन्द्र कुमार,धीरज पटेल,पवन गुप्ता आदि वस्त्र वितरण के क्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!