- कोरोना वायरस को ले कर रक्सौल के बच्चे भी हैं सतर्क, दूसरों को भी कर रहे हैं जागरूक!
रक्सौल।(vor desk )।विश्व महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस को ले कर रक्सौल के बच्चे भी सतर्क हैं।दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। लॉक डाउन में जब स्कूल बंद हैं।वहीं घर मे बच्चे खुद को करोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता भी बरत रहे हैं।बार बार हाथ धोना,घर से निकलने पर मास्क पहनना ,सोशल डिस्टेंस बना कर रखना जैसे कोरोना गाइड लाइन को फॉलो कर रहे हैं।यही नही मम्मी -पापा को भी कह रहे हैं-जरूरत नही है तो घर से बाहर नही जाओ!
आश्रम रोड निवासी अभिनव राज कोरोना के बारे में और उससे सतर्कता के उपाय बताते हैं।और गाना भी सुनाते हैं-‘कोरोना से बचना है,कोरोना को भगाना है।’
तो,रक्सौल के कॉलेज रोड की दो बहन अनन्या श्रीवास्तव व प्रिंसिका श्रीवास्तव ने पैरोडी के माध्यम से कहा है कि पीएम मोदी जी के अपील को माने।और घर से न निकलें। तो,डीपीएस स्कूल की छात्रा आराध्या गुप्ता का कहना है कि पूरी दुनियां कोरोना को ले कर संकट में है।पीएम व सीएम ने अपील किया है कि लॉक डाउन का पालन करें।हम घर से नही निकल रहे।आप भी मत निकलिए।
तो,कैम्ब्रिज गर्ल्स स्कूल की छात्रा सैरी चौधरी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हाथ धोते रहिए।घर से मत निकलिए।पीएम मोदी के लॉक डाउन को सफल बनाइये।कोरोना को भगाइये।तो पोस्ट ऑफिस रोड की परी कुमारी अपने भाई बहनों के साथ घर पर कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए गायत्री मंत्र का पाठ कर रही है।नव रात्र में घर परिवार के साथ पूजा में शरीक होते वक़्त उसकी प्रार्थना रहती है कि विश्व व देश को कोरोना से मुक्ति मिले।
फिलवक्त,रक्सौल के बच्चे कोरोना के विरूद्घ जागरूक हैं।घर मे समय का सदुपयोग कर रहे हैं।लूडो, शतरंज व कैरम बोर्ड खेल रहे हैं।घर परिवार के लोगों को लॉक डाउन के लिए जागरूक भी करते दिख रहे हैं ।इसका सकरात्मक प्रभाव भी दिख रहा है।