- रक्सौल से रेफर युवक की बेतिया मेडिकल कॉलेज में मौत,कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
- खाद्यान्न ,किराना दुकान व ई कॉमर्स सेवा सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक रहेंगे खुले
- एसडीओ अमित कुमार ने काला बजारी रोकने के लिए व्यापारियो के साथ की बैठक
- सरकार के निर्देश पर जन प्रतिनिधियों व स्वास्थ्यकर्मियों की पंचायतों में हुई बैठक
रक्सौल।(vor desk) कोरोना वायरस के रोक थाम को ले कर सरकार के लॉक डाउन का का गुरुवार को व्यापक प्रभाव दिखा।लोग घरों में लॉक रहे।बॉर्डर सील होने से नेपाल के लिए केवल मालवाहक वाहनों व पेट्रॉलियम टैंकरों की आवाजाही होती रही। इधर,लॉक डाउन में सड़क पर नजारा लेने निकले लोगों के विरुद्ध प्रशासन सख्त रही।पुलिस बल एसएसबी मोर्चा संभाले दिखी।
इस बीच,रक्सौल नगर परिषद की अकर्मण्यता व खानापूर्ति पर सवाल खड़े किए जाते रहे।लोग पूछ रहे हैं कि आखिर नगर परिषद की टीम व जम्बोजेट कर्मियों ने क्या किया?सड़को पर कचरा ,नाली से दुर्गंध व मछड़ो का प्रकोप नागरिकों का गुस्सा भड़का रहा है। इसको ले कर एसडीओ अमित कुमार ने खुद मोर्चा संभाला।जो फायर बिग्रेड आग बुझाने के लिए सक्रिय रहती है।वह उसी वाहन से शहर के गली महल्लो को सेनिटाइज करती दिखी।इसकी लोगों ने सराहना की।
इस बीच,कालाबजारी रोकने व आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कमी नही होने देने के लिए एसडीओ अमित कुमार ने रक्सौल के व्यापारियो के साथ एक बैठक की।निर्देश दिया गया कि कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए। जिसमे अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सर्वेश कुमार,दंडाधिकारी सन्तोष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बीच,सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने साफ किया कि मालवाहक वाहनों के परिचालन को लॉक डाउन की परिधि से बाहर रखा गया है। खाद्यान्न एवं किराने से संबंधित ई.-कॉमर्स सेवाएँ से जुड़े प्रतिष्ठान तथा खाद्यान्न एवं किराने के सामान्य प्रतिष्ठान प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक ही अगले आदेश तक खुले रहेंगे।
लॉक डाउन के क्रम में सरकार के निर्देश पर पंचायतों में जन प्रतिनिधि सक्रिय रहे।स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में कोरोना रोक थाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठकें हुई।जागरूकता अभियान चलाया।
इस बीच,बुरी खबर रही कि यूपी से लौटने के बाद रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रेफर राजकुमार यादव(40 ) की इलाज के क्रम में बेतिया मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।हालांकि,कॉलेज प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है।यूपी के अम्बेडकर नगर भीटी निवासी राजकुमार रक्सौल के बड़ा परेउवा में रहता था।उसे सुगर व दमा की शिकायत थी।रक्सौल के एक मेस में वह खाना बनाता था।पोस्टमार्टम के बाद शव बेतिया पुलिस को सौप दिया गया है।क्योंकि,उसके परिजन मौजूद नही थे।सूचना थी कि उसकी कथित पत्नी को भी रेफर किया गया था।जबकि,इसके रिपोर्ट के बारे में कुछ भी अता पता नही है।