रक्सौल।(vor desk )।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और इसको ले कर बिहार सरकार के लॉकडाउन के कारण शहर के लक्ष्मीपुर में पिछले 66 दिनों से जारी धरना 23 मार्च को स्थगित कर दिया गया है। पूर्व प्रमुख महम्मद असलम के नेतृत्व में आयोजित बैठक के बाद जमायते उलेमा हिन्द,मूल निवासी मोर्चा के सदस्यों के साथ साथ साथ आम जनता के सहूलियत एवं सुरक्षा के मद्देनजर यह धरना स्थगित किया गया।बता दे कि सीएए,एनआरसी व एनपीआर को खत्म करने की मांग को ले कर यह धरना जारी था।
बताया गया कि यह धरना फिलहाल,आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। इस बाबत राजद नेता रवि मस्करा ने प्रेस को बताया कि लगातार कोरोना की खतरनाक स्थिति को देखते हुए कमिटी के प्रमुख मो0 असलम ने तत्परता दिखाई एवं सर्व सम्मति से इस आंदोलन को 31 मार्च तक टालने का निश्चय किया। बताया कि हमारा उद्देश्य शांतिप्रिय एवं संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखना है ।राज्य सरकार के आदेश का सम्मान करते हुए एवं इंसानियत को प्रमुखता देते हुवे इस धरने को 31 मार्च तक रोका गया है।पुनः 1 अप्रैल को कमिटी की बैठक में आगे की रूप रेखा तय की जाएगी।सभी सदस्यों ने देश एवं समाज की सुरक्षा हेतु प्रार्थना कर आंदोलन को स्थगित किया।कार्यक्रम में जमायते उलेमा ए हिन्द एवं मूल निवासी मोर्चा के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।