रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल के लक्ष्मीपुर में लगातार 64वें दिन भी सीएए ,एनआरसी,एनआरपी के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी रहा । अध्यक्षता आदापुर के पूर्व प्रमुख मोहम्मद असलम ने की।उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई मानवता की लड़ाई है। कोरोना भी इंसानियत का कातिल है।मोदी सरकार का काला कानून भी मानवता के खिलाफ़ है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी हिफाजत करनी है और पूरी इंसानियत की लिए भी दुवाएं करनी हैं। यही इस्लाम का दर्श है। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर 22 मार्च को हम मानवता के लिए धरना पर हैं।साथ ही कोरोना जैसी माहामारी से इंसानियत की हिफाजत के लिए अल्लाह से दुवा करते हैं।खुदा हिंदुस्तान को हर बला से महफूज रखे। हम संकल्पित हैं कि सरकार जब तक यह काला कानून वापस नही लेती है। तब तक यह जनआंदोलन जारी रहेगा। इधर,शाम में थाली और ताली बजाते समय नारा लगाया गया-गो एनआरसी,गो सीएए, गो एनपीआर व गो कोरोना वायरस!