रक्सौल।(vor desk )।बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले रक्सौल स्थित ब्लॉक कैम्पस में हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वाइरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
जिसमें दवा का वितरण एवं साबुन वितरण के साथ साथ टिसू पेपर का भी वितरण किया गया।
संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि हम सभी शिक्षक 17 फरवरी से आन्दोलन पर है लेकिन कोरोना वाइरस से बचाव हेतु हम जन जन तक जाएंगे और समाज के लोगों को बचाव के लिए जागरूक करेंगे।
मौके पर डाक्टर गौतम कुमार ने कहा कि जो दवा वितरण किया जा रहा है।
यह दवा आर्सेनिक अल्ब है।जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है ।बताया गया कि इस शिविर में रोग से कैसे बचें तथा लोगों को कैसे बचाएं इसकी विस्तार से चर्चा की की गई।
मौके पर संतोष कुमार कुशवाहा नूरैन आलम, महेश कुमार अनील श्रीवास्तव, रामबाबू पासवान, अजय कुमार, बन बहादुर यादव, सोनू कुमार, अनील मिश्रा, हासीम अंसारी, मो आविद, रुपांतरण कुमारी सीम देवी, राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार, इत्यादि सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।