रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के मुख्य पथ स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर सीमा जागरण मंच द्वारा मंगलवार को भी कोरोना वायरस रोक थाम के उद्देश्य से जांच शिविर व निःशुल्क दवा वितरण किया। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी गई।वहीं,इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु होम्यो पैथी की दवा आर्सेनिक अल्ब 30 की खुराक खिलाई गई।
शिविर में डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह दवा कोरोना वायरस से बचाव में काफी कारगर है।इस दवा को तीन दिन सुबह में खाली पेट लेना है।फिर एक माह बाद दुबारा खुराक लेना है।मौके पर ध्रुव सर्राफ,अजय मस्करा,पेंटर पनालाल प्रसाद,जगदीश प्रसाद,रजनीश प्रियदर्शी,ओम ठाकुर,राहुल कुमार,सीता राम गोयल,दीपक शर्मा,प्रशांत कुमार,सूरज कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।