रक्सौल।( vor desk )।एक मालवाहक ट्रक की ठोकर से एक साइकल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उसकी हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।रक्तस्राव हो रहा था,लेकिन,घायल युवक के परिजन इलाज के लिए परेशान थे।उनका कहना था कि पहले इलाज कराया जाए।तब केश मुकदमा हो।क्योंकि,जान ही नही रहेगी,तो केश कर के हम क्या कर लेंगे।इसको ले कर रक्सौल थाना में हुजूम लग गया।लोग मांग करने लगे कि इलाज की मुक्कमल व्यवस्था हो।फिर किसी तरह मानवीय आधार पर चंदा कर के इलाज की पहल हो सकी।कुछ पुलिस वालों ने भी चंदे दिए।इस बीच घायल युवक की पत्नी पूनम देवी रो रो कर बेहाल रही।घण्टो घायल एम्बुलेंस में तड़पता रहा।
बता दे कि रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर से आइसीपी जानेवाली सड़क पर हवाईअड्डा के समीप मालवाहक ट्रक की चपेट में आ जाने से उक्त साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए शहर के डंकन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति राजेंद्र साह का एक हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही हरैया ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक नंबर डब्ल्यू बीसी 57 सी-9538 को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उक्त ट्रक पर केला लदा हुआ है। जो पश्चिम बंगाल से नेपाल के काठमांडू जा रहा था। घायल व्यक्ति प्रखंड क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी राजेंद्र साह है। जो दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। घायल राजेंद्र साह के स्वजनों का कहना है कि हमलोग केस करना नहीं चाहते थे। इसके बदले चालक और वाहन मालिक द्वारा घायल व्यक्ति का उचित इलाज करा दिया जाए। घायल राजेंद्र की पत्नी ने पूनम देवी ने बताया कि हमलोग बहुत गरीब है। पैसा के अभाव में घायल पति के इलाज के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहे है। चिकित्सकों का कहना है क्षतिग्रस्त हाथ को काटना पड़ेगा। पैसे के अभाव में घटना के अगले दिन सोमवार की सुबह एंबुलेंस में घायल व्यक्ति को लेकर स्वजन रक्सौल थाना पहुंचे। पुलिसकर्मी और चालक से इलाज कराने की गुहार लगाई। इस संबंध में पूछे जाने पर हरैया ओपी प्रभारी ध्रुवनारायण ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 467/19 दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है।