रक्सौल।(vor desk )।झारखण्ड की जीत पूरे देशवासियों की जीत है और इस जीत से उन लोगों के मुँह पे तमांचा है जिन्होंने देश को तोड़ने तथा हिन्दू मुस्लिम एकता को बांटने की कोशिश की है। इसलिए इस बार झारखण्ड में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उक्त बातें कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने झारखण्ड चुनाव में जीत पर जश्न मनाने के उपरांत कही। साथ ही श्री यादव ने कहा कि आज झारखण्ड की जनता ने कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट जनादेश देकर ये साबित कर दिया है कि हम देश को तोड़ने वाली ताकतों के विरुद्ध हैं।
वहीं,राजद नेता रवि मस्करा ने कहा कि बीजेपी का स्वर्णिम काल अब खत्म हो चला है। पूरे देश से बीजेपी को जनता नकार रही है ।हाल में ही महाराष्ट्र में भी जनता ने बीजेपी को गद्दी से उतारा है।अब भी बीजेपी के लोग संभल जावे।सिर्फ देश को तोड़कर, हिन्दू मुस्लिम कर, संविधान से खिलवाड़ करके जनता का दिल नहीं जीता जा सकता।वहीं,रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा ने कहा कि जनता ने अब भारत जलाओ पार्टी से मन तोड़ लेने का मन बना लिया है। झारखंड के बाद अब बंगाल एवं बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी।
बता दें कि सोमवार को झारखंड चुनाव का परिणाम सामने आया।जिसको ले कर सीमावर्ती शहर रक्सौल के महागठबंधन के कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर जश्न मनाया साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी अपनी खुशी जाहिर की ।
कार्यक्रम में ब्रजभूषण पांडे,अखिलेश दयाल,फखरुद्दीन आलम,सैफुल आजम, संजय यादव, बिटटू बाबू,अजय यादव, अब्दुल हसन, राज शर्मा, मुकुल आनंद, अनिरुद्ध यादव, इमाम हुसैन, संतोष कुमार
रामनारायण भारती,वकील आलम,जवाहिर आलम,अकबर अली,मुश्ताक अहमद,हैदर अली,अभिमन्यु यादव,दिनेश भारती, मो.लड्डु आदि बड़ी सँख्या में लोग उपस्थित थे।