रक्सौल (vor desk)। रक्सौल शहर स्थित खेम चन्द्र तारा चन्द्र महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को एक शिविर लगाकर मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के छह लाभुकों के बीच वाहन का वितरण किया गया।
उक्त आशय की जानकारी बीडीओ कुमार प्रशांत ने देते हुए बताया कि प्रखंड में इस योजना के तहत अब तक कुल 27 लाभुकों का चयन किया गया है। जिसमें 22 लाभुकों के बीच वाहन का वितरण कर दिया गया है।
शिविर में एसडीओ अमित कुमार द्वारा पिपरिया के मुन्ना कुमार महतो, लक्ष्मीपुर के कपिलदेव राम एवं सुभाष राम, खेखरिया के मुस्तफा राम, खिडलीचिया के सनोज पासवान एवं चिकनी के गणेश दास सहित छह लाभुकों के बीच वाहन का वितरण किया गया।और उसकी चाभी सौंपी।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के उद्देश्यों व महत्वों पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना से लाभ उठाने की अपील की।
मौके पर जिला पार्षद इंद्राशन कुमार, रवि कुमार, रत्नेश कुमार सहित लाभुक मौजूद थे।