रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल पीएचसी मे बीएलटीएफ की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी शरत चन्द्र शर्मा ने की। इस मौके पर आगामी 6 व 7 जनवरी को आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के मिशन इंद्रधनुष व 19 जनवरी 2020 से शुरू होने वाले राष्ट्रिय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश दिए गए।इस मौके पर डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा ने कहा कि एक भी बच्चा टिकाकरण से वंचित न हो।इसका ध्यान रखे।अभियान को सफल बनायें। बैठक में बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष में सात सत्र स्थल पर टिकाकरण किया जाएगा।वहीं,बैठक में एएनएम को नियमीत टिकाकरण की गुणवत्ता के लिए क्षमतावर्धन किया गया।मौके पर डॉ एसके सिंह,डॉ सुनील कुमार,सीडीपीओ जयमाला कुमारी,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,डब्लू एचओ के एफएम अनिल कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार शाही,कम्प्यूटर अमरनाथ,एमएनई विपुल कुमार,जीविका के बीपीएम ब्रजेश्वर कुमार,डॉ आदि मौजूद थे।