क्रिसमस पर प्रभु यीशु जन्म के स्वागत ईसाई धर्मावलम्बियों ने जम कर मनाई खुशियां
रक्सौल।(vor desk )।”झूमेंगे गाएंगे ….ताली बजायेंगे …आज पैदा हुआ है ….यीशु मसीह …खुशियां मनाएंगे! जैसे गीत-संगीत के बीच क्रिसमस डे के अवसर पर डंकन हॉस्पिटल समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा शहर में क्रिसमस डे के अवसर पर गाजे बाजे के साथ कैरोल यात्रा का आयोजन किया गया।कैरोल यात्रा का शहर के विभिन्न स्थलों पर जम कर स्वागत हुआ।शहर के रूप बहार चौक ,बैंक रोड व आदर्श चौक पर गीत संगीत के बीच प्रभू यीशु के सन्देश दिए गए।इस कैरोल यात्रा में मुख्य रूप से डंकन हॉस्पिटल के चिकित्सक समेत नर्सिंग स्टूडेंट्स व ईसाई धर्मावलम्बी शामिल हुए।
बता दे कि प्रभु यीशु का जन्मदिन 25 दिसंबर क्रिसमस पर्व के रुप में मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं।रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल के चर्च में इस पर्व को ईसाई धर्मावलम्बी धूम- धाम से मनाएंगे। 24 दिसंबर की रात चर्च में विशेष प्रार्थना की जाएगी। रात करीब 12 बजे से प्रार्थना और पूजा शुरु होगी और इसके बाद केक काटा जाएगा और प्रभु के जन्म की खुशियां मनाई जाएगी। इसके लिए चर्च को सजाया गया है। प्रभु यीशु के जन्म की झांकी सजाई गई है। आकर्षक लाइटिंग की गई है।
क्रिसमस कैरोल : क्रिसमस पर्व के पूर्व क्रिसमस कैरोल क्रिश्चियन घरों में ले जाया गया। इस दौरान सांता के वेश में फादर, सिस्टर श्रद्धालु लोगों के घर पहुंचे और प्रभु यीशु के जन्म की शुभकामनाएं दी गईं।
स्वागत: ईसाई समुदाय के लोगों ने डंकन अस्पताल चर्च से दिल्ली-काठमांडू को जोडने वाले मुख्य पथ के रास्ते बैंक रोड, पटेल पथ ब्लॉक रोड, सब्जी मंडी आदि के रास्ते हाथ में मोमबती लेकर शांति संदेश के साथ गीत संगीत कार्यक्रम के जरिये विभिन्न चौक-चौराहों पर खुशियां बांटी । दीपक थ्रॉय,सम्मिर दिग्गल,अरविंद कुमार,जगदीश राम,सामुएल ,दीप्ती,शशिकला, पैट्रीक प्रकाश, सुमित माइकल, सिस्टर एलीजाबेथ आदि के नेतृत्व में ईसाई धर्मावलंबी डंकन अस्पताल चर्च प्रांगण से शांति संदेश यात्रा के साथ निकलें। जो शहर के मुख्य पथ स्थित रूपबहार प्रांगण में उक्त समुदाय के लोगों को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव सीताराम गोयल, व महिला सम्मेलन की अध्यक्ष मीना गोयल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव उमेश सिकरिया समेत रजनिश प्रियदर्शी ,नितेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू ,प्रीतेश पांडे आदि लोगों ने स्वागत किया।कॉफी के साथ केक व टॉफी का वितरण किया।इस दौरान संता क्लोजेज बने मुकेश पटेल ने अपने प्रस्तुति से सबको आनन्दित कर दिया ।इसके बाद बैंक रोड में सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत हुआ।जिसमें नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ अमरेंद्र सिंह,धुरुव सर्राफ, फूलचंद्र अग्रवाल,जगदीश प्रसाद,भैरव प्रसाद,ओम प्रकाश मिश्रा,सन्नी पटेल समेत अन्य उपस्थित रहे।इधर आदर्श चौक पर रजनीश प्रियदर्शी,राजन गुप्ता,बिट्टू गुप्ता,मुनेश राम,बप्पी शाह,विकास कुमार, आकाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता्, आदि लोगों ने उक्त समुदाय के लोगों का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शांति,करुणा व प्रेम का संदेश दिया। परमेश्वर सत्य है।उन्हें मन मे बसाने की जरूरत है। मनुष्य के अंदर मनुष्यता का भाव ही परमेश्वर का बोध कराता है। प्रभु ने सकारात्मक सोच और लोगों की भावनाओं को आदर कर पीड़ित मानवता के सेवा करने का संदेश देता है। इसको हम अपने जीवन में उतारे तो परमेश्वर के कृपा पात्र बन जाएंगे।
एसडीओ अमित कुमार व एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त ने दी शुभकामनाएं:कैरोल यात्रा विभिन्न प्रशासनिक दफ्तर पहुच कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुभकामनाएं आदान प्रदान की।एसडीओ अमित कुमार व एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने भी बड़ा दिन व नया साल का शुभकामना दिया।वहीं,यीशु को याद करते हुए कैरोल में शामिल लोगों ने रक्सौल व देश की बेहतरी के लिए भी प्रार्थना की और शैतानी की संगति व गंदगी से बचा लेने की प्रार्थना करते हुए नव वर्ष में बेहतरी की कामना की।