राजद नेता रवि मस्करा ने किया बिहार बन्दी को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने की अपील
रक्सौल/छौड़ादानों।( vor desk )। नागरिकता संसोधन कानून एवं एनआरसी का विरोध देश और प्रदेश के साथ ही चंपारण में भी जारी है। इस मुद्दे पर प्रदेश राजद के आह्वान पर 21 दिसम्बर शनिवार को आहूत बिहार बंद की सफलता को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमण्डल में राजद नेताओं ने नुक्कड़ सभा एवं मशाल जुलूस निकाल कर लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में जिले के नरकटिया विधान सभा के राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम छौड़ादानों में विशाल मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल राजद समर्थक बंद के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।इस बीच नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.शमीम अहमद ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून लागू करके भाजपा की सरकार ने देश में भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को भारत में रहने वाले सभी समुदाय के लोगों की भावना का सम्मान करना चाहिए। विधायक ने पूर्वी चम्पारण जिलावासियों से शनिवार के बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की।
इस बीच राजद द्वारा रक्सौल में विशाल मशाल जुलूस के आयोजन के बाद एक नुक्कड़ सभा में रक्सौल विधानसभा के राजद नेता रवि मस्कारा, मंजू शाह, विजय यादव के साथ साथ मोहम्मद असलम प्रमुख, सौरंजन यादव, सनोज यादव, संजय यादव, आबिद हफीजजुलाह, कुणाल रॉय, अब्दुल अहमद, यूनुस सरपंच, मोमताज खान, नुरुल हसन, अनवारुल खान, नुरुल्लाह खान, रिज़वान अंसारी ,जुनैद आलम ने आह्वान किया किया राजद के बिहार बन्द को सफल बनायें।उन्होंने एक स्वर से कहा कि शांति पूर्ण बन्द में किसी तरह के हुड़दंग व अराजकता की जगह नही होगी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव ने एक जुट हो कर बन्दी को सफल बनाने का आह्वान किया।वहीं, आदापुर के पूर्व प्रमुख महम्मद असलम ने संबोधन में कहा कि अब मुखर विरोध की जरूरत है।अपने संबोधन ने राजद रक्सौल विधानसभा नेता रवि मस्कारा ने एनआरसी व कैब बिल को संविधान विरोधी करार दिया एवं वापस लेने की मांग की।श्री मस्कारा ने याद दिलाया कि देश का संविधान किसी को भी धर्म के आधार पर बाटने की इजाज़त नहीं देता।परंतु देश में चल रहे गरीबी, बलात्कार, महंगाई,गिरती जीडीपी,बढ़ते पेट्रोल के दाम आदि समस्याओं से ध्यान बटाने के लिए ये बिल लाया है।राजद हमेशा से ही गरीबों एवं अल्पसंख्यक के साथ है। साथ ही साथ कल होने वाले शांतिप्रिय बंदी के लिए सभी लोगों से साथ देने की अपील की।