पटना के अरविंद श्रीवास्तव को मिला समाजसेवा के लिए पीठाधीश पुरस्कार-2019
रक्सौल।(vor desk )।सेवक संजयनाथ कालीन्यास विद्यालय के वार्षिकोत्सव सह वामाचार्य सेवक संजयनाथ महाराज का 53वां जन्मदिवस समारोह नवनिर्मित ‘सेवक संजयनाथ कालीन्यास सभा भवन’ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रक्सौल एसडीएम अमित कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. शंकर नाथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने नृत्य संगीत और प्रहसन के जरिये समां बांध दिया। हैदराबाद रेप कांड पर आधारित नृत्य नाटिका ने समाज को अपनी सोच बदलने का संदेश दिया। इस नाटिका में शामिल छात्राओं को एसडीएम श्री कुमार ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चों अभिभावक एवं भक्तों द्वारा केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पटना के अरविंद कुमार श्रीवास्तव को ‘पीठाधीश पुरस्कार 2019’ से सम्मानित किया गया। सेवक संजयनाथ ने उन्हें दोशाला, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, चांदी निर्मित काली यंत्र, प्रमाण पत्र समेत रू. ग्यारह हजार का चेक प्रदान किया।
पटना की लोकप्रिय लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने भी अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनके गीत
‘ले ले अइह बालम बजरिया से चुनरी…’ पर सभी झूम उठे।
वहीं दो छात्राओं द्वारा ‘भींगी भींगी रातों में…’ की नृत्य प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एक पूर्व छात्र दिनेश यादव के बेहतरीन प्रस्तुति को भी सबों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सावधिक परीक्षा के परीक्षाफल की घोषणा प्रधानाचार्य लाला रंजिता भार्गव ने की। बेस्ट ऑफ़ स्कूल का अवार्ड कुमारी सिमरन एवं विकाश कुमार को पीठाधीश ने स्वयं अपने हाथों से प्रदान किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आये छात्र छात्राओं को प्रो. डा. स्वयंभू शलभ, संतशरण श्रीवास्तव एवं राजीव कुमार ने मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन न्यास प्रवक्ता चन्द्रशेखर भारती ने किया।
इस मौके पर न्यास अध्यक्ष किरण शंकर, सचिव अनिल कुमार, सुम्मित श्रीवास्तव, राजीव वर्मा, कुंदन सिंह, ई. अशोक कुमार, राजीव जायसवाल, अमित कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, पं. भोला शास्त्री समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।