रक्सौल।( vor desk )।राजद नेता रवि मस्करा रक्सौल बाजार में बन्द सफल बनाने के लिए गांधीगिरी करते नजर आए।वे हाथ जोड़ कर व्यवसायियों से बन्द की अपील कर थे।राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस से लेकर बाटा चौक तक एनआरसी व कैब के विरोध जुलूस व प्रदर्शन में राजद के जत्थे ने सबो से आग्रह किया कि बिहार बंदी को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न बनाएं।इस दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे अनिल यादव व सौरंजन कुमार यादव ने कहा कि इतिहास के पन्नों में पहली बार हुआ है कि हमारे देश में धार्मिक आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित कर उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है और देश से हमारे देश के दलित,अल्पसंख्यक ईबीसी, ओबीसी मुस्लिम समुदाय को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यह काला कानून भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लागू किया गया है।जिसको बर्दाश्त नही किया जाएगा।इसे हर हाल में वापस लेना होगा। जबकि, रक्सौल विधानसभा नेता रवि मस्करा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज काला कानून लाकर सभी समुदाय को, टारगेट कर रही है ।देश में दंगा कराकर और हिंदू मुस्लिम को इस देश में लड़ा कर सत्ता हासिल करने का काम कर रही है।सबसे बड़ी पार्टी देश में जारी बलात्कार व युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर चुप है।अर्थ व्यवस्था ध्वस्त हो रही है।सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।इसी से ध्यान हटाने के लिए 12 दिसंबर को यह काला क़ानून लागू किया गया। इसके विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के सोना चौक से लेकर नेपाल के कस्टम चौक तक विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में राजद के संजय कुमार यादव, सरोज कुमार यादव ,नुरुल हसन, मुमताज खान, कुणाल राय,असरफ मियां, नदीम , जावेद अख्तर, मैनुद्दीन ,अनवारुल खान, गोविंद कुमार, रोबिन यादव, नवीन कुमार ,जल्दीन हवारी आदि ने एक स्वर से कहा कि एनआरसी व कैब को लागू नही होने दिया जाएगा।राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्ट आफिस चौक पर रोड जाम कर टायर भी फूंके।इसके बाद पोस्ट आफिस रोड, बैंक रोड होते हुवे जुलूस भारत नेपाल मैत्री पूल तक बाजार बंद कराया।मोदी, अमित शाह, एवं नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगे।