जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने चिकनी में बन रहे एएनएम स्कूल का किया निरीक्षण,हुई बैठक
रक्सौल।(vor desk)।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित अचल ने रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की।उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के लिए चयनित भूमि का अवलोकन किया।जहाँ उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही उक्त स्थल से पुराने भवनो को ध्वस्त करने का निर्देश दिया ताकि शीघ्र निर्माण शुरू हो सके।उन्होंने इस क्रम में रामा एंड संस के प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिजीत कुमार को न
निर्देश दिया कि खाली भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करें ।इधर,उन्होंने चिकनी में बन रहे एएनएम स्कूल का भी निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके।
इसी बीच उन्होंने यूनिसेफ कार्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में उन्होंने आशा फैसिलेटरों को आवश्यक निर्देश दिए।जिसमे नियमित टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष -2, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं सर्वे ड्यूलिस्ट अद्यतन करने हेतु विस्तार से बताया गया। साथ ही गैर संचारी रोग जैसे ब्लड प्रेशर, मधुमेह व कैंसर जैसे रोग को लेकर लोगो को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया। साथ ही जल जीवन हरियाली ,नशा सेवन आदि मसलों को ले कर लेकर 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया।मौके पर डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ0 अमित जायसवाल,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सतीश कुमार शाही, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक राजकेश्वर यादव, एम एंड ई विपुल कुमार,एकाउंटेंट राकेश रंजन,ब्लॉक मॉनिटर राजीव प्रसाद, केयर के बीएम प्रियरंजन व आशा फैसिलेटर आदि उपस्थित थे।