31 दिसम्बर को नव वर्ष के स्वागत में आयोजित होगा कार्यक्रम,महिला पदाधिकारी होंगी सम्मानित!
रक्सौल।( vor desk )।सीतामढ़ी में आयोजित हुए बिहार प्रादेशिक महिला मारवाड़ी सम्मेलन के 19 वें प्रांतीय अधिवेशन में सम्मेलन के रक्सौल शाखा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है।वहीं, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड बीना गोयल को प्रदान किया गया है।साथ ही संकल्प पत्रिका सहयोग पुरस्कार भी रक्सौल शाखा को मिला है।इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल शाखा की सचिव सोनू काबरा ने बताया कि इस पुरस्कार ने हमारा मनोबल बढ़ाया है।सचिव सोनू काबरा समेत ज्योति शर्मा, शिखा रंजन ,अनुराधा शर्मा ,मीणा भरतीया आदि भी सीतामढ़ी अधिवेशन में उपस्थित थी।
इधर, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव सीताराम गोयल,भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया आदि ने एक बैठक के बाद महिला सम्मेलन को की रक्सौल शाखा की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
इस बीच, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 25 दिसम्बर के स्थापना दिवस के साथ ही 2019 की विदाई व नव वर्ष 2020 के स्वागत के उपलक्ष्य में आगामी 31 दिसम्बर को शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में सुंदरकांड,सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।जिसमे कलाकार पप्पू मिश्रा के नेतृत्व में पप्पू मिश्रा एंड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।इस बाबत सम्मेलन के सचिव सीता राम गोयल ने बताया कि इस दौरान महिला सम्मेलन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।