रक्सौल।(vor desk )।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के जनवरी 2020 सत्र के लिए सभी प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन नामांकन चल रहा है ।उक्त जानकारी इग्नू केसीटीसी कॉलेज स्टडी सेंटर के समन्वयक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने दी। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि बी ए के सभी विषयों में प्रतिष्ठा ,एम ए ,एम कॉम ,सहित पी जी डिप्लोमा प्रोग्राम ,डिप्लोमा प्रोग्राम, सर्टिफिकेट प्रोग्राम में नामांकन चल रहा है। उन्होंने बताया कि एस सी एवं एस टी छात्रों का नामांकन स्नातक प्रोग्राम, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में निःशुल्क नामांकन ऑन लाइन हो रहा है।उन्हें अपने संबंधित विषय की पुस्तकें निःशुल्क प्राप्त होगी और परीक्षा शुल्क भी नहीं लगेगा ।इस प्रकार स्नातक की डिग्री में उनका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। सबसे बड़ी विशेषता है कि इग्नू की परीक्षाएँ रक्सौल के सी टी सी केंद्र पर ही हो रही है जो निर्धन एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा है। विशेषकर छात्राओं एवं कामकाजी महिलाओं के लिए वरदान है।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि दिसंबर सत्रांत की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है जिसमें तीन हज़ार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।इस हेतु इग्नू कार्यालय में प्रो0 सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें इस क्षेत्र की आम जनता से इग्नू में अधिक से अधिक नामांकन लेकर उच्च शिक्षा की डिग्री प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की गई।बैठक में प्रो0 चंद्रमा सिंह, डॉ0 बिनोद अग्रवाल, सहायक समन्यवक डॉ0 अनिल कुमार, निशांत सिंह, संजीत कुमार, श्रीकिशुन कुमार, राहुल कुमार ,वाजदा बानो आदि उपस्थित थे।नामांकन में सहयोग देने के लिए चार मोबाइल नंबर 9431429091,9430233736,7488613742 एवं 9470043308 जारी किया गया है।