रक्सौल।(vor desk )। राजद के रक्सौल स्थित अनुमंडलीय कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।राजद के जिला महा सचिव सह रक्सौल विधान सभा 10 के विधान सभा प्रभारी राम एकबाल यादव की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में नागरिकता संसोधन विधेयक के विरोध में बिहार प्रदेश राजद द्वारा आहूत आगामी 21 दिसम्बर के बिहार बन्द को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के विरोध में आमजनता से सड़क पर उतरने का आह्वान किया गया।साथ ही नागरिकता संशोधन विधेयक बिल का जम कर विरोध किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि बन्दी को ले कर 20 दिसम्बर की सन्ध्या पांच बजे रक्सौल बाजार में मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा।साथ ही व्यापारी बंधुओं से बाजार को बन्द रखने की अपील की जाएगी।यह कार्यक्रम अम्बेडकर चौक से बाटा चौक तक होगा।वहीं,21 दिसम्बर को इसी स्थल से बिहार बन्द के लिए राजद नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।बैठक में राजद नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ता एकजुट हो कर एनआरसी व कैब के विरोध में बिहार बन्द को सफल बनायें।बैठक में प्रदेश नेता फखरुद्दीन आलम,जिला उपाध्यक्ष मंजू साह,मोबारक अंसारी,संजय जायसवाल,सैफुल आजम,राज शर्मा,रशीद अंसारी,दिनेश राम,मुकुल आनन्द,उनित लाल यादव,यासीन अंसारी,दुर्गेश कुमार,मनोज मुखिया,ईश्वर चन्द्र प्रसाद,सूबेदार यादव,कृष्ण मोहन सिंह,विक्की मिया आदि उपस्थित थे।