रक्सौल।(vor desk )। सशस्त्र सीमा बल 47वीं बटालियन पनटोका के “डी” समवाय महदेवा में मंगलवार को नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम 2019-2020 का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल,एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी राजकुमार खालको,उप-कमांडेंट राकेश कुमार समेत अन्य ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया।इस दौरान अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने कहा कि एसएसबी के कारण भारत-नेपाल की सीमा सुरक्षित है।एसएसबी का समुदाय आधारित कार्यक्रम सराहनीय है।इससे बच्चों व युवाओं को अवसर मिलता है।
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए दौड, लंबी कूद,ऊंची कूद,म्यूजिकल चेयर, चित्रकला इत्यादी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । साथ ही साथ ग्रामीण व किसानों के लिए अनेक प्रकार के कृषि उपकरण जैसे फावड़ा, कुदाल, हसुआ, दराती आदि का वितरण किया गया ।जिलाध्यक्ष श्री पटेल व अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियो समेत अन्य बच्चो को पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया।
इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ।जिसमे 300 से ज्यादा ग्रामीण नागरिको को निशुल्क उपचार के साथ दवाईया वितरित की गई।वहीं 250 पशु चिकित्सा संबंधित औषधी भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद एहतेशाम, के आर पी इंदु सोनी,डाक्टर सुधीर कुमार, डाक्टर ओम प्रकाश समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे।