Friday, November 22

छौड़ादानों से रक्सौल घोड़ासहन नहर सड़क का टेंडर अंतिम प्रकिया में


रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में सड़क अब चकाचक होगी।आने वाले दिनों में रक्सौल शहर न्यूयॉर्क, पेरिस और लंदन से भी सुंदर होगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक प्रतिनिधि प्रो. अवधेश सिंह ने उक्त बातें कही। श्री सिंह ने बताया कि हरदिया वायरलेस के पास से 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। जिसमें कोईरिया टोला नहर पूल से कस्टम रेलवे ढ़ाला तक 60 फ़ीट सड़क पर सरिया लगाते हुए आरसीसी ढ़लाई की जाएगी। जिसमें दोनों तरफ नाला और नाले के उपर टाईल्स लगाकर फुटपाथ और सड़क के बीच में डिवाइडर लगेगा। इसके लिए 10 करोड़ से अधिक का टेंडर होगा। वहीं बाईपास रोड से परेऊवा रेलवे ढ़ाला होते हुए स्टेशन रोड होकर बाटा चौक तक ढ़लाई रोड व इस रोड में भी दोनों तरफ नाले और बीच में डिवाईडर रहेगा। इसके लिए कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। वहीं कोईरिया टोला से भेलाही भेड़िहरवा साईफन तक पक्की सड़क का निर्माण होगा। जिसके लिये शनिवार को 7 करोड़ 86 लाख का टेंडर हो चुका है। वहीं 1 करोड़ 90 लाख की लागत से कौड़िहार नहर पूल से ब्लॉक रोड हुए स्टेशन तक पक्कीकरण के साथ-साथ दोनों तरफ नाला एवं डिवाईडर लगेगा। जबकि छौड़ादानो जनता चौक से कोईरिया टोला घोड़ासहन नहर पूल तक सड़क बनेगा। जिसके लिए 47 करोड़ का टेंडर हुआ है। इसके लिए सोमवार को प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में डिसाईड हो जाने वाला है कि किस ठेकेदार को टेंडर मिलता है।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह निरन्तर प्रयासरत है।आने वाले दिन में शहर की समस्या नही दिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!