रक्सौल ।(vor desk )।शहर के एसआरपी मेमोरियल हॉस्पीटल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर मरीज को नयीं जिंदगी दी है।
बताया गया है कि नेपाल के पर्सा जिला स्थित बेलवा गांव निवासी मो. असलम अंसारी जो कि विकलिस सिंड्रोम नामक बिमारी से जुझ रहे थे, उनका सफल ऑपरेशन अस्पताल के डॉक्टरो ने किया है।
प्रेस वार्ता में अस्पताल के डॉक्टर व सञ्चालक सुजीत कुमार ने बताया कि मो. असलम के शरीर में दो मूल नसो के बीच अतरी फंसी हुयी थी. जिसके कारण उन्हे असहनीय दर्द हो रहा था। उनको यह समस्या बीते तीन महिने से थे. इससे पूर्व से नेपाल के एम्स कहे जाने वाले टिचिंग हॉस्पीटल काठमांडू से निराश होकर रक्सौल आये और एसआरपी में जांच करायी। इसके बाद यहां पर बिमारी को समझते हुये ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद उनके पेट का ऑपरेशन कर दो नसो के बीच फंसी अतरी को न सिर्फ निकाला गया, बल्कि छोटी आंत को उपर वाली अतरी से जोड़ा गया। ऑपरेशन के 15 दिन रविवार को मरीज का टाका काटा गया और वह बिल्कुल स्वस्थ्य महसुस कर रहा है। मो. असलम ने भी बताया कि वह दर्द के पीड़ा के कारण जीने की उम्मीद छोड़ चुका था, लेकिन तभी उसे यहां के बारे में पता चला और वह अब बिल्कुल अच्छा महसुस कर रहा है। उसने बताया कि दर्द के लिए उसे नशा का इंजेक्शन लेना पड़ता था, वह भी अब ठीक हो चुका है।
डॉ सुजीत ने बताया कि एका एक शरीर में वजन कम होने से यह बिमारी होती है. वैसे पूरी दुनिया में इस तरह के अब तक मात्र 8 से 10 मामले ही सामने आये है।
इस सफल ऑपरेशन के लिए उन्होंने अपनी टीम में शामिल डॉ पी. सी मांझी, डॉ एस के मिश्रा, डॉ आशा अग्रवाल का आभार व्यक्त किया. मौके पर पवन कुमार कुशवाहा, अशोक, रीमा, सोनू, मो. अली सहित अन्य मौजूद थे।