Friday, November 22

डॉक्टर जनप्रतिनिधि हैं रक्सौल में बच्चों की मौत के जिम्मेवार: रवि मस्कारा


रक्सौल।( vor desk )। राष्ट्रीय जनता दल की एक टीम रक्सौल विधानसभा नेता रवि मस्करा के नेतृत्व में रक्सौल नगर परिषद के गांधीनगर,इस्लामपुर,अहीरवाल टोला समेत लक्ष्मीपुर पंचायत का दौरा किया।अपने भ्रमण के पश्चात राजद की टीम की ओर से रवि मस्कार ने बताया कि इस्लामपुर एवं गांधीनगर में 10 बच्चों की मौत हो गई है ।साथ ही साथ प्रशासनिक जाँच भी पूरी हो चुकी है।परंतु मन बहलाने के लिए प्रशासन ने बच्चों की मौत की जिम्मेवारी बच्चों की माताओं पर डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।प्रेस के माध्यम से श्री मस्करा ने कहा कि सरिसवा नदी आज रक्सौल के लिए अभिशाप बन चुकी है । पीएम मोदी की नमामि गंगे का पैसा शायद बंदरबाट कर दिया गया है।माननीय जन जनप्रतिनिधियों का डॉक्टर होना उन माताओं के लिए अभिशाप से कम नहीं ।जिन्होंने अपने शासन काल में पवित्र नदी को नाला बना दिया।श्री मस्करा ने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग के पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की आवाज बुलंद की है।साथ ही साथ चेतावनी भी दी कि सत्ता के नशे में चूर जनप्रतिनिधि अपनी आँखें खोलें एवं समस्याओं के प्रति गंभीर बने, ताकि किसी माँ की कोख भविष्य में सुनी ना हो। आज की टीम में नुरुल्लाह खान, अनवारुल ,नुरुल हसन, मोहम्मद अब्दुल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!