रक्सौल।(vor desk)। “स्वच्छता ही सेवा है!” के मूलमंत्र के साथ भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के प्रांगण में स्वच्छता पखवाडा मनाया गया।इसी क्रम में रविवार को स्वच्छता दिवस आयोजित हुआ। इस मौके पर पोस्ट के कार्यवाहक प्रबन्धक विशाल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कस्टम,क्वेरेण्टाइन , आईसीपी समेत विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी व कर्मियों ने खुद हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया।साथ ही प्रेरित किया कि सफाई को जीवन का अंग बनाना चाहिए,क्योंकि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है।स्वच्छ रह कर ही निरोग रहा जा सकता है।बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है।मौके पर भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के कार्यवाहक प्रबंधक विशाल कुमार मिश्रा, कस्टम सुप्रिडेंट बी0 के0 मिश्रा, प्लांट क्वॉरेंटाइन शिवकुमार, बालमोरी के पियूष व एसएसबी सुरक्षा अधिकारी अभिरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।