मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk)।पूर्वी चंपारण जिले में पैक्स चुनाव 2019 के प्रथम चरण का मतदान पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।
मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह के सात बजे शुरू हुआ।प्रथम चरण के तहत जिला के छह प्रखंडों के 72 पैक्सों के लिए मतदान सम्पन्न हुआ।
मतदान के लिए 268 मतदान केंद्र बनाये गये थे। 72 पैक्स के लिए 1,77,823 मतदाताओं में अनुमानित 60 प्रतिशत मत पड़ा है।
जिसमें पहले चरण में पकड़ीदयाल, आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, रामगढ़वा और बनकटवा प्रखंड में हुआ।
रक्सौल प्रखण्ड में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।खुद एसडीओ अमित कुमार मोनिटरिंग करते रहे।रक्सौल प्रखंड के 11 पैक्सों में 16 भवनो में बने कुल 47 बूथों पर यह चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
चुनाव के दौरान गाद बहुअरी पैक्स के बूथ संख्या 4 स्थित पैक्स गोदाम परसौना तपसी दायां भाग मतदान केंद्र पर बैलेट पेपर पर प्रभेदक मुहर लगाने के कारण दो गुटों में मारपीट की हुई घटना में मतदान अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के घायल होने पर करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित होने की सूचना है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आर ओ, सेक्टर , जोनल एवं पी सी सी पी मजिस्ट्रेट वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर फिर मतदान को सुचारू कराया।
बताया गया कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। जो दिन भर जारी रही। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के बाद भी मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए वोटरों की लंबी कतार लगी हुई थी। मतदान देने के लिए खासकर युवा मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। जो मतदान केंद्रों पर पूरे दिन दौड़ लगाते देखे गए।
इस बीच अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ।वहीं,रक्सौल के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया की कही से कोई अप्रिय समाचार की सूचना नही है। प्रखंड के सभी बूथों पर कुल 62.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।मतदान के बाद अध्यक्ष व प्रबंध कार्य समिति के सदस्यों के तकदीर का फैसला मंगलवार 10 दिसम्बर को शहर के हजारीमल हाई स्कुल में मतगणना के बाद होगा।( रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार )