स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वाति सपन द्वारा की गई जांच ,दी गई आवश्यक सलाह
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत आयोजित शिविर में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
इस शिविर में करीब 200 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई शिविर पीएचसी प्रभारी डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ।जिसमें डॉ0 स्वाति सपन के द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच की गई।डॉ0 सपन ने बताया कि प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओ के वजन,हाइट,बीपी,हीमोग्लोबिन,एचआईवी,सुगर,आरपीआर,शिशु धड़कन समेत अन्य आवश्यक जांच की गई।साथ ही उन्हें प्रसव पूर्व व प्रसव बाद के खतरों के लक्षण व उससे बचाव हेतु परहेज के प्रति जागरूक किया गया।इसके साथ ही परिवार नियोजन की सभी जानकारियां व आवश्यक सलाह भी दी गई।वहीं,उन्हें आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम समेत अन्य दवा वितरण किया गया। बता दे कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के उद्देश्य से महिलाओं के प्रजनन व स्वास्थ्य मोनिटरिंग के उद्देश्य से यह योजना लगातार जारी है।जो प्रत्येक माह के 9 तारीख को आयोजित होती है।हालाकि, इस शिविर के लिए पीएचसी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना व अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से परेशानी होती है।इस बीच ,एलएम मेमोरियल हॉस्पिटल,स्वाति मैटर निटी सेंटर की संचालिका व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वाति सपन शिविर में लगातार सेवा देती आ रही हैं।