रक्सौल।(vor desk )। युवा सहयोग दल की बैठक काली नगरी स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दल के नवनिर्वाचित छात्रनगर अध्यक्ष समरजीत कुमार ने की । समरजीत कुमार ने सर्वप्रथम सभी संरक्षक और दल के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दल ने जो जिम्मेदारी दी है। उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे । श्री कुमार ने कहा कि दल के द्वारा हमेशा से छात्र हितों के लिए रचनात्मक कार्य किए जाते रहे हैं। 29 दिसंबर 2019 को दल के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसमें 1 किलोमीटर की दौड़ लड़कियों के लिए तथा 3 किलोमीटर की दौड़ लड़कों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें वर्ग 8 , 9 और 10 के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं , जिसमें भाग लेने के लिए फार्म शुल्क ₹10 रखा गया है । प्रथम पुरस्कार 501 रुपया, दूसरा पुरस्कार 351 रुपया एवं तृतीय पुरस्कार 201 रुपया रखा गया है सांत्वना पुरस्कार सात प्रतियोगियों को दिया जायेगा ।सभी पुरस्कार छात्र-छात्राओं को अलग अलग दिया जायेगा। 12 दिसंबर से फॉर्म विभिन्न जगहों पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए दल के मीडिया प्रभारी अनमोल तिवारी ने दल द्वारा युवा दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 29 दिसंबर 2019 को आयोजित होगा।जिसमें दो ग्रुप होंगे एक लड़कियों के लिए और एक लड़कों के लिए।इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न शिक्षक संस्थानों में 12 दिसंबर 2019 से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।दौड़ प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रम प्रमुख अनमोल तिवारी, समरजीत कुमार को बनाया गया है । इस बैठक में दल के अध्यक्ष सुमित ,सचिव संतोष कुमार, साजन कुमार, नीरज कुशवाहा, सतीश कुमार, सूरज पटेल, रोहित कुमार, रौकी शाहिद, निशांत सिन्हा, मोनू तिवारी, राहुल गुप्ता, आदि उपस्थित थे।