रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं वाहिनी( पंटोका) द्वारा रक्सौल स्टेशन परिसर की सफाई की गई। बताया गया कि एसएसबी के सभी कंपनी व बाहरी सीमा चौकियों में पिछले 1 दिसम्बर से आगामी 15 दिसम्बर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा व फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान निरन्तर जारी है। एसएसबी के 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन, गाँव, स्कूलों, सरकारी एवं निजी स्थानों, नाले, नदियों व तालाब इत्यादि को साफ एवं स्वच्छ रखने का प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न रैलियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छ रहने और इस मिशन को फैलाने के लिए तत्पर किया जा रहा है। स्वच्छता से जागरूकता के लिए स्कूलों व कॉलेजों में विभिन्न स्वच्छता संबंधित प्रतियोगितायें भी कराई जा रही है। इस दौरान सभी नागरिकों एवं कार्मिकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी। इसी क्रम में बुधवार को कमांडेंट श्री शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान इस उद्देश्य के साथ किया गया कि सभी 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे की न गंदगी करेंगे न करने देंगे और इसकी शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर मुहल्ले एवं गाँव से करेंगे। यह शपथ अन्य 100 व्यक्तियों से भी कराएंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे पुलिस फोर्स, चाईल्ड लाईन, रक्सौल व एनजीओ प्रयास ग्रुप शामिल हुए। मौके पर उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार व स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।