रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन( पंटोका) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2019-20 के तहत सीमावर्ती इलाके के 25 नवयुवकों के लिए चलाए जा रहे 45 दिवसीय प्लम्बिंग प्रशिक्षण के शुभारंभ शहर के नागा रोड स्थित उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में हुआ। जिसका विधिवत उदघाट्न 47वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने फीता काट व दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
उक्त बावत श्री शर्मा ने कोर्स शुभारंभ के दौरान अवगत कराया कि 47वीं वाहिनी एसएसबी अपनी विभिन्न ड्यूटियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता के लिए अपने जिम्मेदारी के इलाकें में सिविक एक्शन कार्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि निःशुल्क मेडिकल सिविक एक्शन, पशु सिविक एक्शन कार्यक्रम, कम्प्यूटर कोर्स, मोटर ड्राइविंग कोर्स, ब्यूटीशियन व सिलाई जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगारी दूर करना है ।हमारा प्रयास है कि इन कार्यो द्वारा सीमावर्ती गाँव के युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके।
इस 45 दिवस के प्लम्बिंग प्रशिक्षण में पीपीआर, जीआई तथा पीभीसी पाईप फिटिंग, वाटर टंकी फिटिंग, पम्प फिटिंग, वाटर मीटर, शावर, गीजर, टोटी वाटर, मिक्चर व सिस्टर्न आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही साथ ग्रामीण युवकों को टी-शर्ट के साथ कलम और कपि देते हुए श्री शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर उप कमांडेंट राकेश कुमार, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, संस्था के डायरेक्टर रामललित पटेल, एनजीओ प्रयास से आरती कुमारी, चाईल्ड लाईन से मौसम कुमार, रंजन कुमार मिश्रा,नगर पार्षद प्रेमचंद्र कुशवाहा समेत कृष्णा साह,संजय साह ,संस्था के अध्यापक गोरख प्रसाद, अरुण सिंह व पप्पू कुमार आदि सहित एसएसबी के जवान आदि उपस्थित थे।