रामगढ़वा ।(vor desk )।मोतिहारी डीएम रमण कुमार व रक्सौल एसडीओ अमित कुमार ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे रामगढ़वा पहुँचे।उन्होंने संयुक्त रूप से प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर एसएफसी गोदाम,व प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बन रहे 14 करोड़ की लागत से प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण कार्य मे संवेदक द्वारा घटिया सामग्री व ईंट का प्रयोग होते देख भड़क गए ।फिर उसके बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी के पास निर्माण स्थल पर से ही फोन कर कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर निर्माण कार्यो में शामिल सामग्रियों के नमूने को लेकर जांच कराने का निर्देश दिया ।वही उसके बाद डीएम ने डीसीओ के साथ एसएफसी गोदाम का जांच किया ।तथा गोदाम में अनाज की रख रखाव व सही नाप तौल का निर्देश दिया ।औचक निरीक्षण के बाद डीएम ने एसडीओ,डीसीओ , रामगढ़वा बीडीओ ,सीओ व सहकारिता पदाधिकारी ,मनरेगा पीओ के साथ सरकार द्वारा संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की ।समीक्षा के बाद अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।समीक्षा के दौरान आगामी 9 दिसम्बर को होने वाली पैक्स चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली ।जानकारी के बाद डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मियों को शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया ।समीक्षा बैठक में एसडीओ अमित कुमार,डीसीओ नयन प्रकाश,बीडीओ राकेश कुमार,सीओ उमेश कुमार सहित मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार,प्रखण्ड प्रमुख पति प्रेम चन्द्र यादव मौजूद रहे। (रिपोर्ट:शेख लड्डू )