रक्सौल।( vor desk )।अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण 15 दिसम्बर से शुरू होगा।रक्सौल में बनने वाले इस 100 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं।इसकी जानकारी देते हुए पूर्वी के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 100 बेड के इस अनुमंडलीय अस्पताल निर्माण के लिए पटना के कंस्ट्रक्शन कंपनी रामा एंड संस् को अधिकृत किया गया है।पहले चरण में 50 बेड के अस्पताल भवन का निर्माण होना है।जिसे 18 माह में पूरा किया जाना है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के लिए चम्पारण आने वाले हैं।इसी क्रम में इस अस्पताल के रिमोट द्वारा शिलान्यास की संभावना है।इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है।उन्होंने बताया कि स्वीकृति का इतंजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल निर्माण से सीमावर्ती रक्सौल में स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी होगी।स्पेशलिस्ट चिकित्सक व विभिन्न रोग के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस क्रम में डॉ सिन्हा ने रक्सौल पीएचसी परिसर में प्रस्तावित अस्पताल के लिए चयनित परिसर का अवलोकन भी किया ।उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुमंडलों में अनुमंडलीय अस्पताल बन गया।लेकिन,रक्सौल में अब तक लंबित रहना दुःखद है।उन्होंने कहा कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद खुशी है कि यह अस्पताल बनने जा रहा है।साथ ही उन्होंने मिशन इंद्रधनुष के सफलता को ले कर समीक्षा बैठक की।उन्होंने बताया कि रक्सौल में सात गांव में सात सत्र स्थल पर टिकाकरण चल रहा है।शत प्रतिशत टिकाकरण के लिए निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया कि टिकाकरण का दर फिलवक्त 80 प्रतिशत है।जिसे 90 प्रतिशत तक पहुचाने का लक्ष्य है।टिकाकरण से बच्चे कई रोग से बचेंगे।स्वस्थ्य भारत का निर्माण सम्भव होगा।मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनील कुमार,डॉ राजीव रंजन,डॉ एसके सिंह ,स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश साही आदि मौजूद थे।